नगर के गायत्री मंदिर परिसर से राष्ट्र के जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा

कुशीनगर: नगर के गायत्री मंदिर परिसर से शुक्रवार को निकाली गई तिरंगा यात्रा की नगर भ्रमण के बाद जूनियर हाईस्कूल परिसर में समापन की घोषणा की गई। इस दौरान राष्ट्र के जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा।


आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने व हर घर पर तिरंगा लहराना यात्रा का उद्देश्य है। सहकारी बैंक के चेयरमैन लल्लन मिश्र ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की त्याग व बलिदान से हमें आजादी मिली थी। 26 जनवरी को भारत का संविधान लागू हुआ था। इससे उल्लासपूर्वक मनाने की जरूरत


दर्जा प्राप्त मंत्री राजेश्वर सिंह, अवधेश सिंह, मुकेश प्रताप सिंह, नीरज सिंह, शैलेश प्रताप सिंह, धनन्जय तिवारी, रितिक सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित किया। अध्यक्षता हर्षित मिश्रा ने की व संचालन भाजपा नेता प्रदीप पांडेय ने किया।


नवीन ओझा, सर्वतेश पाठक, अरुण पांडेय, रवि पांडेय, अंकित श्रीवास्तव, प्रभाकर तिवारी, अनूप यादव, आदित्य, सोनू आदि मौजूद रहे। तिरंगा यात्रा सुभाष चौक, कोतवाली रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची। 30 मीटर लंबे तिरंगा को लेकर स्काउट गाइड के साथ हनुमान इंटर कालेज, सिस्टर निवेदिता, जेडीएस इंटरनेशनल व मदर केयर के बच्चे शामिल रहे।